
Harsh Beniwal Net Worth तो आज करोड़ों में है तो आइए जानते है Harsh Beniwal ki Webseries और Harsh Beniwal Girlfriend के बारे में
1.हर्ष कौन है ? Who is harsh beniwal
Harsh beniwal एक भारतीय youtuber actor और comedian है। उनका जन्म 13 फरवरी 1996 को नई दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की और बाद में उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से की ।

2.Harsh beniwal friend ship
वैसे तो Harsh Beniwal बहुत सारे दोस्त है पर उनके सबसे खास दोस्त मोहित चिकारा है मोहित और हर्ष बचपन के दोस्त है।
Mohit भी Harsh के साथ वीडियो बनवाते है दोनों बहुत टाइम से साथ में काम कर रहे है । हर्ष के सफल होने के पीछे मोहित का बहुत बड़ा योगदान है।

3.Harsh Beniwal Youtuber kaise bane
Harsh Beniwal बचपन से ही एक्टर बनना था वह अपने स्कूली दिनों में सबको हंसते थे पर 2015 में जब dubsmash आया तब उन्होंने मजाक में dubsmash में एक वीडियो बनाकर पोस्ट करदी उस टाइम उनके वीडियो पर 50 व्यूज आए जो कि उस टाइम उनके लिए बहुत थे फिर उन्होंने लगातार विडियोज बनाई पर उनको कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिला। रिस्पोंस नहीं मिलने पर उन्होंने विडियोज बनाना बंद कर दिया |
फिर कुछ समय बाद उन्होंने वीडियो को इंस्टाग्राम पर बनाना चालू किया इंस्टाग्राम पर उनको अच्छा रिस्पोंस मिलने लगा। इंस्टाग्राम पर फेमस होने के बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाया और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड की धीरे धीरे करके उनके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने लगे आज उनके चैनल पर 16 मिलियन सब्सक्राइबर और वो एक सक्सेसफुल youtuber हैं।

4.Harsh Beniwal income & Harsh beniwal Networth : कितना कमाते है हर्ष बैनीवाल और उनकी नेटवर्थ
वैसे तो Harsh beniwal कमाई के बहुत तरीके है जैसे पैड प्रमोशन, पॉडकास्ट में जाना इंस्टाग्राम पोस्ट से पर हर्ष बैनीवाल की मैन कमाई यूट्यूब से आती है Harsh Beniwal की यूट्यूब से हर महीने 12 लाख,से 15 लाख तक कमाई होती है इसके अलावा अन्य प्लेटफॉर्म से भी उनकी कमाई 5 लाख तक होती है। इस हिसाब से हर्ष 20 लाख की कमाई हर महीने करते है
Harsh Beniwal Net Worth की नेटवर्थ की बात करें तो 2024 में उनकी नेटवर्थ गूगल के हिसाब से लगभग 16 करोड़ रुपए है हालांकि ये अनुमानित है
Harsh Beniwal Cars collection कितनी गाड़ी के मालिक है हर्ष बैनीवाल
Harsh Beniwal Car Collection जिसमें से उनकी पहली कार वॉक्सवैगन पोलो है जिसकी कीमत 9 लाख रुपए है । हर्ष बैनीवाल की दूसरी कार मर्सिडीज बेंज सीएलए 200 डी है जिसकी कीमत 72 लाख रुपए है वैसे उन्होंने अभी एक नई कार ली है जो कि bmw Z4 sdrive 30 i हैं जिसकी कीमत 90 लाख रूपए है।

Harsh Beniwal Webseries & Movies
Harsh Beniwal Webseries भी करते है । वैसे एक बहुत अच्छे एक्टर भी है उन्होंने मूवी और वेबसरीज में भी काम कर रखा है
2018 में आई student of the year 2 में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई उनका किरदार सबको बहुत पसंद आया। 2022 में हर्ष ने webseries में भी डेब्यू किया कैम्पस डेयरी (mx player) me उन्होंने मुख्य किरदार का रोल प्ले किया उनकी ये webseries सफल साबित हुई। अभी हर्ष ने एक और webseries में काम किया जिसका नाम हार्टबीट है जो कि mx player पर उपलब्ध है
Harsh Beniwal Girlfriend
Harsh Beniwal Girlfriend की बात करे तो 2015 में जब उन्होंने वीडियो बनाना चालू किया था वो प्रतिष्ठा शर्मा के साथ वीडियो बनाते थे पर 2020 के बाद वो उनकी वीडियो में नजर नहीं आई है। हो सकता है उनके बीच किसी वजह से बातचीत हो गई हो
बाकी अभी फिलहाल में 2023 की दिवाली में उन्होंने अपने social media में एक फोटो शेयर करी

शायद यही उनकी girlfriend हो सकती है इनकी जानकारी अभी तक पता नहीं चल पाई है
One response to “Harsh Beniwal Net Worth 2024 , Webseries and Girlfriend : हर्ष बैनीवाल कितना कमाते है ?”
[…] Read more […]