
Gukesh D Net Worth के बारे में अगर आप जानना चाहते है तो बने रहिए क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे Gukesh D की Winning Prize Money के बारे साथ ही साथ उनकी biography और उनकी Girlfriend के बारे मे ।
Gukesh D Net Worth
Gukesh D Net Worth जानने से पहले जानते है उनकी कमाई के बारे में की वो कहां से कमाते है और कितना कमाते है ।

Gukesh टूनामेंट मे भाग लेते है और टूनामेंट जितने के बाद उन्हें ट्रॉफी,पैसे और पुरस्कार मिलते है जहां से उनकी कमाई होती है। Gukesh और भी तरीकों से पैसे कमाते है जैसे कि वो सोशल मीडिया में ब्रांड प्रमोशन करते है तो यहां से भी उनकी कमाई हो जाती है। Gukesh शतरंज टूर्नामेंट भी आयोजित करते है जहां से भी उनकी कमाई होती है
इसके अलावा भी उनके फैंस उनको गिफ्ट भेजते है जिसको बेचकर भी वो कमाई करते है अब हमें पता चल गया है उनकी कमाई के बारे में तो अब जानेंगे उनकी नेटवर्थ
Gukesh D Net Worth 2024 में करीब 20 करोड़ है (अनुमानित)
Gukesh D Prize Money Winning 2024 December

Gukesh D Prize Money Winning के बारे में बहुत लोग जानने के लिए उत्सुक है आपको बता दे उन्होंने 2024 में हुए FIDE world championship में उन्होंने जीत हासिल की जिसके लिए उन्हें 11.45 करोड़ का पुरस्कार मिला साथ ही साथ उन्होंने भारत का नाम रोशन किया ।
Gukesh D Girlfriend

Gukesh D Girlfriend की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है Gukesh D निजी व्यक्ति है जो अपनी व्यक्तिगत जीवन के बारे में बताने से संकोच करते है उनके सोशल मीडिया पर उनकी परिवार की और उनके दोस्तों की तस्वीर मिली और उनकी रोमांटिक जीवन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली
वैसे Gukesh अभी अपना ध्यान सिर्फ शतरंज करियर पर दे रहे इसलिए ऐसा भी हो सकता है कि Gukesh D की Girlfriend नहीं हो।
Gukesh D Biography

Gukesh D का पूरा नाम Gukesh Dommaraju है उनका जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था उनके पिता डॉ rajnikant Dommaraju है जो कि नाक, कान और गले के सर्जन है। उनकी मां padma dommaraju है जो कि माइक्रोबायोलॉजिस्ट है gukesh Dommaraju ने चेन्नई के एक स्कूल से अपनी पढ़ाई की है।
Gukesh Dommaraju को शतरंज उनके पिता डॉ Rajnikant Dommaraju जी ने सिखाया जब Gukesh D 6 वर्ष के थे तब उनके पिता जी ने पहली बार उनको अपने साथ शतरंज खिलाया तब से उनकी रूचि शतरंज में आई वो अपने पिता जी के साथ हर दिन शतरंज खेलने लगें और उनकी रूचि के देखकर उनके पिता रजनीकांत डोमाराजू जी ने उनको पहला टूर्नामेंट खिलाया ।
जब Gukesh d 8 वर्ष के थे तब उन्होंने अपना पहला टूर्नामेंट खेला उनकी सफलता के पीछे उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है अब जानते है उनकी acchivement s के बारे मे।
Gukesh D acchivement with their age
- जब Gukesh D 6 वर्ष के थे तब उन्होंने शतरंज खेलना चालू किया
- जब Gukesh D 8 वर्ष के हुए तब उन्होंने अपना पहला टूर्नामेंट खेला
- जब Gukesh D 11 वर्ष के हुए तब वो अंतर्राष्ट्रीय मास्टर बने
- जब Gukesh D 12 वर्ष के हुए तब वो ग्रैंडमास्टर बने
- जब Gukesh D 18 वर्ष के हुए तब उन्होंने विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीती
Gukesh D more acchivement
- 2018 में Gukesh D ने अंडर 12 विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप जीती
- 2020 में Gukesh D ने एशियाई शतरंज चैंपियनशिप जीती
- 2022 में Gukesh D विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया
Gukesh D अभी मात्र 18 वर्ष के है उन्होंने इतनी कम उम्र में अपने देश का नाम रोशन किया है ।