
Carryminati Net Worth In Indian Rupees अगर आप जानना चाहते है कि उनकी Networth कितनी है। उनकी Girlfriend के बारे में । उन्होंने कितनी Movies में काम किया है। और उनकी Biography क्या है । तो बने रहिए हमारे साथ।
Carryminati Net Worth In Indian Rupees 2024

Carryminati की NetWorth तो आज करोड़ों में है पर क्या आप जानते है उनकी कमाई कहां से होती है। Carryminati की NetWorth जानने से पहले जानते है उनकी कमाई के बारे में जानते है। की कहां से वो कितना कमाते है
उनके पास पैसे कमाने के बहुत सारे sources हैं जैसे कि youtube advertisment जहां से वो लगभग महीने का 15 लाख रुपए तक कमाते है। Paid promotion करना वो बहुत सारे पैड प्रमोशन करते है जहां उनको 15 लाख से लेकर 20 लाख तक मिलते है एक प्रमोशन के।
Carryminati महीने में 2 से 3 प्रमोशन करते है इस हिसाब से महीने के 30 लाख वो प्रमोशन करके कमाते है। वो podcast में भी जाते है जहां उनको एक podcast के 5 लाख रुपए तक मिलते है इसके अलावा वो playground show के जज भी है वहां से भी उनकी कमाई होती है उन्होंने Movie में भी काम किया है और उनके yalgaar song को The big bull movie के title song के रूप में लिया गया था वहां से उनकी कमाई हुई
सब मिला कर देखे तो वो महीने का करीब 1 करोड़ रुपए कमाते है उसके अलावा उनकी Investment हैं जो कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।
अब जानते है Carryminati की Net Worth उनकी नेटवर्थ 2024 में 45 करोड़ रुपए है (अनुमानित आंकड़े)
Carryminati Girlfriend

Carryminati Girlfriend बारे मे अभी कोई जानकारी नहीं है Carryminati ने अपने निजी जीवन और रिलेशन का खुलासा अभी तक नहीं किया है हालांकि कुछ रिपोर्ट की माने तो वो अवनीत कौर के साथ रिलेशन में हो सकते है। लेकिन ये कितना सही है इसकी कोई पुष्टि अभी नहीं हुई है।
Carryminati Movies & Songs

Carryminati ने अभी तक एक Movie में काम किया है जो कि साल 2022 में आई थी जिसका नाम Runway 34 है जिसमें मुख्य एक्टर अजय देवगन है carrymanti उस movie में कुछ मिनिट के लिए नजर आए थे
उन्होंने कई सारे गाने भी गए है उनके गानों को लोगों से कई बार प्रशंसा भी मिली है और उनके एक गाने को तो movie में भी लिया गया। उनके गानों की लिस्ट है रही।
Carryminati Biography

carryminati जिनका असली नाम अजय नगर है ajay nagar का जन्म 12 जून 1999 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था उनके पिता का नाम vivek नगर व्यवसायि है और उनकी माता का नाम पूनम नगर है जो कि हाउसवाइफ है Carryminati ने स्कूल की पढ़ाई DPS स्कूल में की और उन्होंने आधे में ही स्कूल की पढ़ाई को ड्रॉपआउट कर दिया
अजय ने अपना चैनल 2014 में बनाया था जिसका नाम उन्होंने carrydeol रखा था उस वक्त वो अपने चैनल पर gaming videos और reviews अपलोड करते थे। पर उनसे उनके चैनल पर व्यूज नहीं रहे थे इसलिए उन्होंने 2016 में अपने चैनल पर कुछ चेंजेज किया जैसे कि उन्होंने अपने चैनल का नाम carrydeol से carryminati कर लिया और वो अब गेमिंग के साथ साथ रोस्टिंग भी करने लगे
उनकी पहली वायरल वीडियो bb ki vines के ऊपर थी और फिर यही video उनके चैनल के लिए अमृत साबित हुई वीडियो को वायरल देख कर वो इसी टॉपिक पर विडियोज बनाने लगे और दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई l इस बीच उन्होंने कई उतर चढ़ाव देखे जैसे कि 2020 के टाइम उनका चैनल बंद होने के कगार पर आगया था।
हुआ ये था उन्होंने एक वीडियो बनाई उस वीडियो का नाम Youtube vs tiktok The end था ये वीडियो बहुत वायरल हुई उन्होंने इस वीडियो में टिकटोकरो को रोस्ट किया था ।इसी के विरोध में आकर टिकटोकर अमीर सिद्दीकी ने उनको स्ट्राइक दे दी थी इसके बाद तो बावल मच गया सारे बड़े youtuber जैसे bb ki vines,Ashish chanclani,harsh beniwal और भी बड़े youtuber carryminati के स्पोर्ट में आगये और जानता ने भी carryminati को स्पोर्ट किया
और फिर अमीर को स्ट्राइक वापस लेनी पड़ी पर आज के समय में carryminati इंडिया ही नहीं एशिया के सबसे बड़े यूट्यूबर है उनके youtube पर करीब 43 मिलियन सब्सक्राइबर है