
Abhishek Malhan Net Worth की बात करे तो वो आज करोड़ों में है तो आइए जानते हैं कि उनकी Networth, उनकी youtube journey कैसे स्टार्ट हुई, biggboss में कैसे गए,youtube से पहले क्या करते थे, और उनको पूरी biography। तो बने रहिए हमारे साथ
Abhishek Malhan Net Worth 2024

Abhishek Malhan Net Worth जानने से पहले जानते है उनकी कमाई की बारे में। उनकी कमाई के बहुत सारे sources हैं जैसे कि youtube advertisment जहां से वो लगभग महीने के 7 से 10 लाख कमाते है। sponser ship यहां वो एक sponser के 5 से 10 लाख लेते है।और महीने में 2,3 sponser करते है।
इस हिसाब से वो महीने का लगभग 20 लाख कमाते है वो playground show के जज भी है वहां से भी उनकी कमाई होती है। कुछ दिनों पहले वो biggboss season 2 में भी गए हैं वहां से भी उन्होंने कमाई की सब को मिलकर देखे तो वो महीने का 60,70 लाख कमाते है।
Abhishek Malhan की Net Worth करीब 22 करोड़ रुपए है (अनुमानित)
Abhishek Malhan Girlfriend
Abhishek Malhan Girlfriend के बारे में बात करे तो उन्होंने कई इंटरव्यू और पॉडकास्ट में ये बताया कि अभी फिलहाल वो किसी रिलेशन में नहीं है अभी के टाइम वो सिंगल है। हालांकि Biggboss season 2 में उनके साथी प्रतिभागी जिया शंकर के साथ उनके संबंधो के बारे अफवाह थी।

लेकिन Abhishek Malhan ने सोशल मीडिया से ये बताया कि jiya shankar उनकी एक बेस्ट फ्रेंड है बस । उन्होंने बताया कि उनकी एक गर्लफ्रेंड थी कुछ सालों पहले जिसके साथ वो रिलेशन शिप में थे। परन्तु covid 19 महामारी के कारण उनकी दूरी बढ़ गई और उनकी Girlfriend ने किसी और के साथ शादी कर ली।
Abhishek Malhan in Biggboss

Abhishek Malhan ने Bigboss सीज़न 2 में आने के लिए ऑडिशन दिए जहां उनका सिलेक्शन होगया और वो भी एक कंटेस्टेंट के रूप में Biggboss में गए । Abhishek Malhan 2 ही दिन के अंदर ही सबके फैवरेट कंटेस्टेंट बन गए । उन्होंने शो को बहुत अच्छे से खेला और उनको शो में रनर अप का खिताब मिला और साथ ही साथ 10 लाख रुपए मिले। शो में जाने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई।
Abhishek Malhan Biography

Abhishek Malhan की Biography बहुत ही रोमांचक है अभिषेक का जन्म 24 मई 1997 को दिल्ली में हुआ उनके पिता का नाम vinay Malhan है जो कि एक बिजनेस मैन है और उनकी माता का नाम dimple malhan हैं जो एक यूट्यूबर है जिनका चैनल डिंपल kichten नाम से है
Abhishek ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की और फिर उन्होंने वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कंप्लीट की ।
Abhishek Malhan song & youtube journey
Abhishek Malhan ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2019 में की उन्होंने अपना चैनल बनाया fukra insaan नाम से जहां वो गेमिंग और कॉमेडी वीडियो बनाते थे । उनको अपने चैनल पर स्टार्टिंग से ही अच्छा रिस्पोंस मिलने लगा समय के साथ साथ उनके विडियोज भी वायरल होने लगे और भी बाद में उन्होंने बहुत सारे गाने भी गाए और वो भी हिट हुए ।
Abhishek Malhan को कई सारे music video में भी feature किया गया
Abhishek Malhan Siblings

Abhishek Malhan घर में सबसे छोटे है उनसे बड़ी उनकी एक बहन है जिनका नाम prerna malhan है जो खुद भी एक यूट्यूबर है जिनका चैनल wonders hub नाम से है अभिषेक के एक बड़े भाई भी है जिनका नाम nischay malhan हैं जो खुद भी एक यूट्यूबर जिनके चैनल का नाम Triggered Insaan है
Abhishek Malhan social media follower
- Instagram : 10 million followers
- youtube : fukra insaan 11 million subscribers
- youtube: Fukra Insaan live 3 million followers
- twitter : 296k followers
- Facebook: 74 k like